Search
Close this search box.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना कार्यान्वयन और प्रचार-प्रसार के लिए बैठक आयोजित

ल्लू अपडेट, विद्युत परिचलन वृत एचपीएसईबीएल कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सभी वरिष्ठ अधिशासी अभियंताओं और सहायक अभियंताओं की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ई० रोहित ठाकुर, अधीक्षण अभियंता, परिचलन वृत एचपीएसईबीएल कुल्लू ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी कार्यान्वयन और प्रचार-प्रसार के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करना था।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को योजना के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये ई० रोहित ठाकुर ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य घरेलू उप-भोगताओं में बिजली की उपलब्धता को बढ़ाना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। योजना के तहत घरेलू उप-भोगताओं को घरों की छत पर सौर ऊर्जा प्रणाली लगाने के लिये निम्नलिखित सब्सिडी केंद्र सरकार कि तरफ से उपलब्ध करवाई जा रही है। 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 33000/- रुपए, 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 66000/- रुपए और 3 किलोवाट प्रणाली के लिए 85800/- रुपए की सब्सिडी का प्रावधान है तथा साथ ही ग्राम पंचायतों / शहरी निकायों के लिए उनके अधिकार क्षेत्र में लगने वाली सौर ऊर्जा प्रणाली की प्रति इकाई के लिये 1000/- रुपए की प्रोत्साहन राशि का प्रावधान भी है।

बैठक में ई० रोहित ठाकुर ने बताया कि यह योजना न केवल बिजली के बिलों को कम करने में मदद करेगी बल्कि सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देकर पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

साथ ही, यह भी निर्देश दिया गया कि ऑपरेशन सर्कल कुल्लू के अंतर्गत आने वाले सभी वरिष्ठ अधिशासी अभियंता और सहायक अभियंता व्यक्तिगत रूप से जनता को योजना के लाभों के बारे में जानकारी दें ताकि इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सके।

इस अवसर पर ई० रोहित ठाकुर ने सभी अधिकारियों से योजना के उचित क्रियान्वयन के लिए मिलजुलकर काम करने और जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने की अपील की।

बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने योजना के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भागीदारी निभाने और इसके सफल कार्यान्वयन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आम जनता www.pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर जा सकती है या अधिक जानकारी के लिये लोग नज़दीकी सहायक अभियंता एचपीएसईबीएल के कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज