Search
Close this search box.

कार के इंजन में ऑयल कम हो जाने से बढ़ जाता है खतरा आइये जानें कैसे करें चेक

ऑटो अपडेट , किसी भी गाड़ी में इंजन सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। अगर इसमें कोई खराबी आ जाए तो फिर समय और खर्च के साथ ही परेशानी भी बढ़ जाती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कार में इंजन ऑयल को किस तरह चेक किया जा सकता है।

समतल जमीन पर खड़ी करें कार :- जब भी कार का इंजन ऑयल चेक करना हो तो कार को समतल जगह पर खड़ी करें। ऐसा न करने पर इंजन ऑयल एक जगह इकट्ठा नहीं होगा। इस स्थिति में चेक करने पर आपको गलत जानकारी ही मिलेगी।

इंजन ठंडा होने दें :- जब भी कार स्टार्ट होती है तो इंजन अपनी क्षमता के साथ चलता है और कार के इंजन में ऑयल घूमता है। अगर आपको इंजन ऑयल चेक करना है तो सबसे पहले कार को बंद कर दें। करीब आधे घंटे में कार का इंजन पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा और इंजन ऑयल भी एक जगह आ जाएगा।

डिपस्टिक का करें उपयोग :- कार के इंजन एरिया में एक पीले रंग की डिप स्टिक होती है। ज्यादातर कारों में ये बिल्कुल बीच में इंजन के ऊपर होती है। इसे पकड़कर बाहर की ओर खींचें और निचले हिस्से पर दो पाइंट के बीच ऑयल लगा होगा। इस ऑयल को पोंछकर वापिस डिप स्टिक को उसकी जगह डालें।

इस तरह करें चेक :- डिप स्टिक को एक बार बाहर निकालकर साफ कपड़े से पोंछने के बाद उसे फिर वहीं पर डालें। इसके बाद पांच से दस सेकेंड रूकें और अब फिर से डिप स्टिक को बाहर निकालकर ऑयल मार्क को देखें। निचले हिस्से में दो पाइंट होते हैं जिन्हें ऑयल मार्क कहा जाता है। निचले हिस्से पर ऑयल हो तो कार में इंजन ऑयल कम होता है और ऊपर वाले पाइंट पर हो तो इंजन ऑयल पूरा होता है।

करें यह काम :- अगर डिप स्टिक पर ऑयल मार्क के मुताबिक इंजन ऑयल कम होता है तो इंजन ऑयल डालकर उसे टॉप-अप करना चाहिए। वहीं अगर यहां पर ऑयल की मात्रा पूरी हो तो फिर परेशानी की बात नहीं होती। खास बात यह है कि अगर ऑयल टॉप-अप करना हो तो हमेशा कंपनी की ओर से बताए गए ऑयल के साथ ही अच्छी क्वालिटी के ऑयल का उपयोग करना चाहिए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज