Search
Close this search box.

देवता माहुटी नाग तीन साल बाद मणिकर्ण में करेंगे शाही स्नान

कुल्लू अपडेट, खराहल घाटी के अधिष्ठाता देवता माहुटी नाग मणिकर्ण में तीन साल बाद शाही स्नान करेंगे। कारकूनों और सैकड़ों हारियानों की मौजूदगी में देवता 26 दिसंबर की सुबह शुभ बेला में शाही स्नान करेंगे। इस दौरान सैकड़ाें की संख्या में श्रद्धालु उमड़ेंगे।देवता की शाही स्नान यात्रा 23 दिसंबर को शुरू होगी। कोट गांव स्थित भंडार में देवता की सुबह पूजा-आराधना होगी। इसके बाद देवता हारियानों के साथ ढोल, नगाड़ों, नरसिंगों की मंगल ध्वनि के बीच अपने देवालय से प्रस्थान करेंगे। देवता माहुटी नाग का पहला ठहराव पीणी गांव में होगा। इसके बाद देवता कसोल में रुकेंगे। तीसरे दिन दोपहर बाद देवता माहुटी नाग मणिकर्ण पहुंचेंगे। 25 दिसंबर को देवता माहुटी नाग भगवान श्रीरामचंद्र के मंदिर में भी जाएंगे। यहां पर भव्य देव मिलन देखने के लिए श्रद्धालु उमड़ेंगे। बता दें कि देवता माहुटी नाग के नए रथ का निर्माण हुआ है। इसके बाद शाही स्नान की परंपरा है। देवता माहुटी नाग के कारदार लाल चंद ठाकुर ने कहा कि 26 दिसंबर को पूर्णिमा के दिन देवविधि के साथ शाही स्नान की परंपरा निभाई जाएगी। शाही स्नान की तमाम तैयारियां हारियानों और देवलुओं ने पूरी कर दी हैं। श्रद्धालुओं के लिए यहां पर देव भोज का आयोजन भी किया जाएगा। हारियानों में देवता के शाही स्नान को लेकर खुशी की लहर है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज