Search
Close this search box.

DSSB में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें अप्लाई

नौकरी ,आज देश में बड़ी-बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियां है, जॉब की कोई कमी नहीं है, वहीं दूसरी तरह जॉब की गारंटी भी नहीं है. कोई भी कंपनी कभी भी अपने सालों पुराने कर्मचारी को एक झटके में निकाल बाहर करती है. यही कारण है कि आज की युवा पीढ़ी भी सरकारी नौकरी को ज्यादा तवजुब देती है और सरकारी नौकरी की चाहत रखती है. अगर आप भी गवर्नमेंट जॉब की तलाश कर रहे हैं और आपकी क्वालिफिकेशन ज्यादा नहीं है, मात्र दसवीं है, तो घबराने की कोई बात नहीं है. दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (DSSB) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के 500 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये भर्तियां डीएसएसएसबी ने दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए निकाली है. डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से शुरू है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं. डीएसएसएसबी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 8 मार्च 2024 तक भरे जाएंगे। डीएसएसएसबी एमटीएस भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षाा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होनी जरूरी है. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 27 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है.
डीएसएसएसबी की इस 10वीं पास नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को मात्र 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को किसी प्रकार को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
मल्टी टास्किंग स्टाफ पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन सेलेक्शन राउंड से होगा. बोर्ड ने अभी तक परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की है, उम्मीद है कि डेट जल्द जारी की जाएगी.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज