Search
Close this search box.

DRDO ने दिल्ली में किया 8वीं प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक का आयोजन

देश – दुनिया ,रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने नई दिल्ली में 8वीं प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक आयोजित की। यह बैठक गृह मंत्रालय (एमएचए) के तहत केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) में डीआरडीओ प्रौद्योगिकियों को शामिल करने की स्थिति की समीक्षा करने के लिए आयोजित की गई थी। इस बैठक में पूरे देश के विभिन्न डीआरडीओ प्रयोगशालाओं ने वर्चुअल माध्यम के जरिए हिस्सा लिया। इसमें प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही और यह प्राप्त की गई प्रगति को सुदृढ़ करने में सफल रही। इसके अलावा इस बैठक में अगले छह महीनों के लिए गतिविधियों से संबंधित एक रोडमैप भी तैयार किया गया। इस बैठक के एक हिस्से के तहत डीआरडीओ की ओर से विकसित विभिन्न उत्पादों की एक प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। इसमें हथियार प्रणाली, संचार, आंतरिक सुरक्षा, वीआईपी सुरक्षा, भरण-पोषण आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम तकनीकों का प्रदर्शन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता डीआरडीओ की महानिदेशक (उत्पादन, समन्वय और सेवा सहभागिता) श्रीमती चंद्रिका कौशिक ने बैठक की अध्यक्षता की। इसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनडीआरएफ, एनएसजी, असम राइफल्स, आईबी और दिल्ली पुलिस के आईजी मौजूद थे। इसके अलावा बैठक में गृह मंत्रालय की सलाहकार श्रीमती हरचरण कौर ने भी हिस्सा लिया। वहीं, इस बैठक का संचालन कम तीव्रता संघर्ष निदेशालय (डीएलआईसी) की निदेशिका श्री संगीता राव आचार्य अडांकी ने किया। डीएलआईसी, इसका समन्वय करने वाली नोडल एजेंसी है। डीआरडीओ आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में रक्षा सेवाओं के लिए महत्वपूर्ण और भविष्य की प्रौद्योगिकियों के विकास में शामिल प्रमुख अनुसंधान संगठन है। गृह मंत्रालय के तहत केंद्रीय पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों और राज्य पुलिस बलों के आधुनिकीकरण में सहायता के लिए डीआरडीओ की ओर से विकसित प्रौद्योगिकियों व उत्पादों को इन बलों में शामिल करने के लिए साल 2012 में डीआरडीओ और गृह मंत्रालय के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज