Search
Close this search box.

आज से 15 सितम्बर तक रिवर राफ्टिंग,रिवर क्रॉसिंग,पैराग्लाइडिंग जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियां बंद

कुल्लू अपडेट , जिले में अब दाे महीने तक पैराग्लाइडिंग नहीं हो सकेगी। इसके अलावा ब्यास की धारा में भी अठखेलियां बंद रहेंगी। जिले में 15 जुलाई से 15 सितंबर तक रिवर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। बाकायदा जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा ने सभी पर्यटन इकाइयों को आदेश जारी कर दिए हैं। नियमों के तहत 15 जुलाई से दो महीने तक साहसिक गतिविधियां नहीं हो सकेंगी। जिला कुल्लू में बरसात के दिनों में साहसिक गतिविधियों पर रोक रहती है। इस बार भी दो माह की रोक पर्यटन विभाग ने लगाई है। ऐसे में अब कुल्लू-मनाली आने वाले पर्यटकों को 15 सितंबर के बाद ही रिवर राफ्टिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियों का आनंद मिल सकेगा। निर्धारित समय अवधि के बीच किसी तरह की गतिविधियां नहीं करवाई जा सकेंगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस संबंध में जिला पर्यटन अधिकारी कुल्लू सुनयना शर्मा ने कहा कि 15 जुलाई से 15 सितंबर तक रिवर राफ्टिंग एवं रिवर क्रॉसिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी विभिन्न साहसिक गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी। कहा कि इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज