Search
Close this search box.

कुल्लू के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में 24 वें बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन,सुन्दर ठाकुर ने विजेताओं को किया सम्मानित

कुल्लू अपडेट,मुख्य संसदीय सचिव सुन्दर सिंह ठाकुर ने रविवार को कुल्लू के इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में कुल्लु ज़िला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित ज़िला स्तरीय 24 वें बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन किया।इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन ने कहा कि युवाओं के विकास और खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए हम कृतसंकल्प हैं। बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए हमें उन्हें खेलों की बेहतर सुविधाएं देनी होंगी।उन्होंने कहा कि पिछले दशहरे के दौरान ही ढालपुर मैदान में बड़ा परिवर्तन किया है।उन्होंने कहा कि ढालपुर में दो तीन स्थानों पर सुंदर झरने बनाए जायेंगे तथा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साथ ही एक स्विमिंग पूल का भी निर्माण करने का विचार है।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दर्शक दीर्घा के निर्माण के लिए संभावनाओं का आंकलन करें।उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए 25हज़ार प्रदान करने की भी घोषणा की।इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव ने टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी विनर तथा रनरअप स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।अंडर 15 गर्ल्स सिंगल में विनर आदित्य व्यास तथा रनरअप में सृष्टि ठाकुर।
अंडर 15 गर्ल्स डबल में विनर अदिति और सृष्टि तथा रनर अप में स्मृति और अक्षिता ।
अंडर 17 गर्ल्स सिंगल में विनर अदिति व्यास तथा रनर अप में तेंजल राजपूत।
अंडर 17 बॉयज सिंगल में विनर आदित्य शर्मा तथा रनर अप में अभिजय ठाकुर।
अंडर 17 बॉयज डबल में विनर आदित्य और अभिजय तथा रनर अप में पार्थया और अकृष।
अंडर 19 गर्ल्स सिंगल में विनर अंकिता तथा रनर अप में सृष्टि धीमान ।
अंडर 19 गर्ल्स डबल में विनर कनिका और अंकिता तथा रनर अप में कनिका धीमान और सृष्टि धीमान।
अंडर 19 बॉयज सिंगल में विनर इंदर राज तथा रनर अप में अभिजय ठाकुर। ओपन वोमेन सिंगल में विनर तेंजल राजपूत तथा रनर अप अन्वेशा मालपा।
ओपन वूमेन डबल में विनर सृष्टि ठाकुर ओर अदिति व्यास तथा रनर अप में गीतांजलि और अन्वेशा मालपा।
ओपन मिक्स्ड डबल्स में विनर सृष्टि और सनी तथा रनर अप में अंकुश और तेजपाल।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज