Search
Close this search box.

बेटा बनेगा इंजीनियर,पिता निजी स्कूल में प्रिंसिपल,माता है वकील,आईआईटी मंडी में पूरी करेगा पढ़ाई

कुल्लू अपडेट, कहते है अगर इरादे नेक और सच्चे हो तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है और किसी भी मुकाम तक पहुंच सकता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है नालंदा करियर इंस्टीट्यूट ढालपुर के छात्रों ने। इन छात्रों की मेहनत की वजह से इनका चयन हिमाचल के बेहतर संस्थानों में हुआ है। नालंदा करियर इंस्टीट्यूट ढालपुर के छात्र जहीन ने जेई एडवांस का पेपर पास किया था जिसके बाद इनका चयन आईआईटी मंडी में हुआ है। अब जहीन आईआईटी मंडी से इंजीनियरिंग फिजिक्स की पढ़ाई पूरी करेगा ।जहीन भुट्टी के रहने वाले है। जहीन की माता का नाम पवनरेखा भारद्वाज है वे एक वकील है । जहीन के पिता का नाम गणेश दत्त भारद्वाज है वे निजी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर तैनात है। जहीन की इस उपलब्धि से माता पिता भी बहुत प्रसन्न है। उसने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को दिया है। भारत भारती स्कूल के प्रधानाचार्य निरंजन देव शर्मा और प्रशासक प्रतिमा शर्मा ने छात्रों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है और उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज