Search
Close this search box.

कुल्लू कॉन्वेंट स्कूल ढालपुर में बच्चों ने साइंस क्विज प्रतियोगिता में लिया भाग

कुल्लू अपडेट , कुल्लू कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर में साइंस क्विज इंटर हाऊस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा नवीं से बारहवीं तक के सभी हाऊस के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जूनियर साइंस क्विज प्रतियोगिता में इग्निस हाऊस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसमें प्रतिभागी क्रमश: ईवाभाषान्जलि, अक्षिता ठाकुर, अनुराग डायमंड तथा एक्वा हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें रोहित ठाकुर, सेजल सिंह, श्रेष्ठ शर्मा नें भाग लिया । सीनियर साइंस क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एक्वा हाउस के प्रतिभागी- दिव्यांशी, रिधिमा चौधरी,श्रिया वर्मा तथा द्वितीय स्थान टैरा हाउस नें प्राप्त किया जिसमें प्रतिभागी – भूमिका ठाकुर, देवांशी, दीपक ठाकुर रहे । स्कूल प्रबंधक सुरेश कुमार ने साइंस क्लब के मॉडरेटर आदित्य शर्मा, भगत राम और सुमन शर्मा, अंजु रॉय को बधाई दी और छात्रों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए उत्साहित किया ।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज