Search
Close this search box.

मौका न गवाएं ,स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती , जल्द करें अप्लाई

नौकरी अपडेट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बीते दिनों एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया था. जिसके अनुसार बैंक में बंपर पदों को भरा जाएगा. इस अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस बीते कई दिनों से चल रही है. जो अब खत्म होने वाली है. ऐसे में जो उम्मीदवार बैंक में नौकरी करना चाहते हैं एसबीआई के इस भर्ती अभियान के लिए जल्द आवेदन कर लें. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए डायरेक्ट लिंक की भी मदद ले सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में इस भर्ती अभियान के जरिए 1100 से ज्यादा पद भरे जाएंगे. इनमें विभिन्न पद शामिल हैं. आवेदन करने की शुरूआत 24 जुलाई से हो गई थी जबकि आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2024 तय की गई है.

SBI Bank Jobs 2024: ये है रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के जरिए बैंक में वीपी वेल्थ रेगुलर के 600 पद, रिलेशनशिप मैनेजर एआरएम रेगुलर के 150 पद, रिलेशनशिप मैनेजर एआरएम बैकलॉग के 123 पद, वीपी वेल्थ बैकलॉग के 43 पद, इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट रेगुलर के 30 पद, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर बैकलॉग के 26 पद, इन्वेस्टमेंट ऑफिसर रेगुलर के 23 पद, रिलेशनशिप मैनेजर-टीम लीड रेगुलर के 21 पद, रिलेशनशिप मैनेजर-टीम लीड बैकलॉग के 11 पद भरे जाएंगे.

इसके अलावा ये भर्ती अभियान रीजनल हेड बैकलॉग के 4 पद, रीजनल हेड रेगुलर पद, सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोजेक्ट लीड) रेगुलर, सेट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) रेगुलर व प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) रेगुलर के 2-2 पद भरे जाएंगे. साथ ही अभियान प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) रेगुलर का 1 पद भरेगा.

SBI Bank Jobs 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अप्लाई करने वाले सामान्य/ईडब्ल्यूएस /ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट दी गई है. ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.

SBI Bank Jobs 2024: ये हैं जरूरी डेट्स

  • भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू होने की तारीख: 24 जुलाई 2024
  • भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख: 14 अगस्त 2024

SBI Bank Jobs 2024: अप्लाई करने के लिए डायरेक्ट लिंक

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज