कुल्लू अपडेट,देवभूमि में आए दिन चोरो द्वारा चोरी करने की घटनाएं सामने आ रही। शातिर आस्था के केंद्र देवी-देवताओं के मंदिरों को निशाना बनाने लगे हैं। धरोहर गांव नग्गर में अधिष्ठात्री माता त्रिपुरा सुंदरी के मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। शातिर मंदिर से 3.700 किलो चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात शातिरों ने मंदिर के गेट की कड़ी तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद यहां पर रखे चांदी के आभूषणों और अन्य सामान चोरी कर लिया। चोरी किए सामान में चांदी का बड़ा और छोटा छत्र, बड़ा और छोटा मुकुट, धनुष और नौ बाण, चांदी के पांच नेत्र, चांदी की कटोरी और अन्य चांदी की कीमती वस्तुएं शामिल हैं।शातिरों का पता नहीं चल पाया है। चोरी की घटना के बाद देवसमाज के लोग आहत हैं। देवसमाज के लोगों ने पुलिस से मांग की है की शातिरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए । माता त्रिपुरा सुंदरी नग्गर के कारदार जोगिंद्र आचार्य ने बताया कि पुलिस ऐसी घटनाएं रोकने के लिए क्षेत्र में गश्त करे। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। शातिरों की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।