कुल्लू अपडेट, मणिकर्ण घाटी का दूरदराज गांव मलाणा गत दिनों हुए भारी वर्षा से संपर्क सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने के साथ जहां शेष विश्व से कट गया है। वहीं पर प्रशासन जरूरी राशन तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। मलाणा गांव के लिए प्रतिदिन राशन भेजा जा रहा है।
शनिवार को भी मजदूरों के माध्यम से मलाणा के लिए डेढ क्विंटल राशन भेजा गया था तथा रविवार को 22 मजदूरों की सहायता से लगभग 1200 किलोग्राम राशन भेजा गया।
उन्होंने कहा कि राशन में आटा, चावल, दालों सहित टमाटर प्युरी तेल इत्यादि आवश्यक वस्तुएं भेजी जा रही हैं।
एसडीएम विकास शुक्ला ने ग़ैर सरकारी संस्था एडीएच का भी मदद करने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
Author: Kullu Update
Post Views: 79