Search
Close this search box.

बंदरोल में जो पेड़ काटे गए हैं इस पर जल्द से जल्द जांच बिठाई जानी चाहिए-गोविन्द ठाकुर

कुल्लू अपडेट,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कुल्लू जिले में वन माफिया द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में बंजार के बाद अब मनाली विधानसभा क्षेत्र के बंदरोल में नेशनल हाईवे के समीप चील के 21 हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाने की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस गंभीर मामले को लेकर डेढ़ महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक प्रभावी जांच या गिरफ्तारी की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने सवाल उठाया है कि आखिर इन 21 पेड़ों को काटने का जिम्मेदार कौन है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन माफिया को सरकार का भरपूर संरक्षण प्राप्त है, जिससे वे निडर होकर ऐसी अवैध गतिविधियाँ कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि इन घटनाओं के बावजूद कानूनी कार्यवाही न के बराबर हो रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से यह भी सूचना मिली है कि पेड़ काटे जाने के दौरान आसपास के बगीचों को भी नुकसान हुआ है। इन ग्रामीणों ने व्यक्तिगत तौर पर अपनी प्राथमिकी भी दर्ज कराई है, लेकिन उन्हें अभी तक उचित न्याय नहीं मिल पाया है। गोविंद ठाकुर ने आरोप लगाया कि इस तरह की अनदेखी निश्चित रूप से अपराध को बढ़ावा देने के समान है।वही गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि वन माफिया के खिलाफ कठोर कानूनी कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके और बंदरोल में जो पेड़ काटे गए हैं इस पर जल्द से जल्द जांच बिठाई जानी चाहिए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज