Search
Close this search box.

इधर उधर कूड़ा फेंकने वालों को चेताया,अलेऊ महिला मंडला ने छेड़ा सफाई अभियान

कुल्लू अपडेट,मनाली के साथ लगती पंचायत अलेऊ गांव के अलेऊ महिला मंडल द्वारा सफाई अभियान छेड़ा हुआ है । महिला मंडल की प्रधान कमला ठाकुर ने बताया कि सरसई से लेकर लोग आकर कूड़ा अलेऊ में फेंक रहे है तथा अलेऊ मैं कूड़े के ढेर लग रहे है कहा के तीन दिनों से महिला मंडल की सभी महिलाओं द्वारा सफाई का अभियान चलाया है बताया कि उन्होंने देखा कि दूर दूर से लोग आकर अलेऊ में कूड़ा फेंक रहे है जिससे अलेऊ मैं कचरा के साथ दुर्गंध फैल रही थी महिला मंडल की सभी सदस्यों ने फैसला लिया कि वह सफाई अभियान चलाएंगे और जहां जहां कूदे के ढेर थे उन्हें महिलाओं द्वारा स्वयं वाहन का प्रबंध कर हटा दिया गया है कहा कि चार ट्रक कूड़ा हटाया गया है। कहा कि भविष्य में यदि कोई भी अलेऊ और अन्य पंचायतों के लोगों द्वारा अलेऊ में आकर कूड़ा फेंका तो महिला मंडल द्वारा उन पर सख्त करवाई अमल में लाई जाएगी । बताया की सफाई के दौरान भी उन्होंने देखा कि अन्य दूर दूर की पंचायतों मैं रहने वालों द्वारा लाकर कूड़ा उनके अलेऊ में फेंक रहे हैं जिस पर उन्होंने उन लोगों को सख्त चेतावनी यदि किसी को भी अलेउ मैं कूड़ा फेंकते हुए पकड़ा तो उन पर महिला मंडल द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।
बताया की महिला मंडल की उप प्रधान हीरा देवी,सचिव रचना और मीणा देवी, कोषाध्यक्ष चेतना वर्मा ,महिला मंडल की सदस्य हेमलता, तीर्थु,कमला नेनु,मीरा ,बुद्धि ,लीला, अमरी, बारेस्टी,मोहिनी, इंदिरा, गिरी,जयदेवी ,वैशाली ने सफाई अभियान में भाग लिया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज