Search
Close this search box.

रानीताल-बड़ोह मार्ग पर ढाबे के बरामदे में सोए युवकों पर जानलेवा हमला, एक की मौ/त, दूसरा गंभीर घायल

हिमाचल अपडेट ,हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जस्साई पंचायत के अंतर्गत रानीताल-बड़ोह मार्ग पर ठंडापानी नामक स्थान पर स्थित बिट्टू दा ढाबा के बरामदे में सो रहे 2 युवकों पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में 23 वर्षीय युवक अभिषेक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पहले डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। डीएसपी अंकित शर्मा के अनुसार हमलावरों ने तेजधार हथियारों का उपयोग कर हमला किया, जिसके परिणामस्वरूप एक युवक की जान चली गई और दूसरा जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है और हमलावरों की तलाश जारी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज