हिमाचल अपडेट ,आखिरकार प्रशासन ने पब्बर नदी में लापता हुई डेढ़ वर्षीय बच्ची का शव ढूंढ निकाला है। बच्ची के शव को माहुंनाग डाइविंग एसोसिएशन की टीम ने ढूंढा है। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी, कार्यवाहक एसडीएम गुरमीत नेगी की मौजूदगी में शनिवार को एसोसिएशन प्रमुख शिवराम द्वारा साढ़े 11 बजे अपनी 5 सदस्यीय टीम के सहयोग से सर्च ऑप्रेशन चलाया तथा बच्ची के शव को कड़ी मशक्कत बाद ढूंढ निकाला। शव दुर्घटनास्थल से 15 से 20 फुट नीचे नदी के तल पर दलदल में फंसा हुआ था। इस सर्च ऑप्रेशन में टीम को लगभग 40 मिनट का समय लगा। हालांकि प्रशासन व पुलिस टीम भी स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता बच्ची के शव को ढूंढने में दिन-रात एक किए हुए थे। विदित रहे कि बीते वीरवार को एनएच-707 से अंटी-भालुक्यार-गैहली संपर्क सड़क पर एडिट-2 सुरंग के साथ एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो कर पब्बर नदी में गिर गई थी। इस कार हादसे में पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से पति-पत्नी के शव तो तत्काल ही बरामद कर लिए थे परन्तु डेढ़ वर्षीय बच्ची आस्था लापता हो गई थी, जिसकी तलाश में पुलिस व स्थानीय लोग सर्च ऑप्रेशन जारी रखे हुए थे। डीएसपी रोहड़ू रविंद्र नेगी ने कहा सिविल अस्पताल जुब्बल में शव काे पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।