Search
Close this search box.

दशहरे में डोम,झूले,तम्बोला ,पुराने कपड़े की मार्केट के प्लॉटों की ई- टेंडरिंग,4,5 सितंबर को निविदाएं खुलेंगीं

कुल्लू अपडेट,अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं सदस्य सचिव दशहरा उत्सव समिति कुल्लू अश्वनी कुमार ने जानकारी दी कि दशहरा उत्सव 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु दशहरा उत्सव समिति द्वारा इस वर्ष डोम, झूले, तम्बोला तथा फ़्ली मार्किट (पुराने कपड़े की मार्केट) के प्लॉटों के लिए ई- टेंडरिंग के माध्यम से निविदाएं मांगी गई हैं।
यह निविदाएं 4 व 5 सितंबर 2024 को अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, कुल्लू के कार्यालय में खोली जायेगी। दशहरा उत्सव समिति के निर्णय अनुसार इस वर्ष 6 डोम जिसमें से 4 डोम स्पोर्ट्स ग्राउंड तथा 2 डोम रघुनाथ जी कैम्प ग्राउंड में लगाए जायेंगे। इसी प्रकार फ्ली मार्केट का स्थान एक साथ दिया जायेगा। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी https:www.hptenders.gov.in. तथा https://hpkullu.nic.in पर प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा दशहरा उत्सव के में इस वर्ष रघुनाथ जी की रथयात्रा, कला केन्द्र व एक अन्य अतिरिक्त मंच में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विदेशी, अन्य राज्यों व स्थानीय सांस्कृतिक दलों से सुसज्जित कल्चरल परेड व विभिन्न पुरातन संस्कृति का विशेष प्रदर्शन कुल्लू कार्निवाल का आयोजन मुख्य आकर्षण होगा।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज