Search
Close this search box.

उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में प्रायोजित और फोस्टर केयर स्वीकृति समिति की बैठक संपन्न

हिमाचल अपडेट , प्रायोजित और फोस्टर केयर स्वीकृति समिति की बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में 14 नए बच्चों प्रायोजित करने की मंजूरी दी गई। अभी जिले में। मिशन वात्स्यल के तहत प्रायोजित एंड फोस्टर 27 बच्चों को पहले ही लाभन्वित किए जा रहें है। प्रायोजित और फोस्टर केयर योजना के तहत 0 से लेकर 18 वर्ष तक उम्र वाले बच्चों के लिए पारिवारिक परिवेश में पलने बढ़ने का अवसर है। इसके साथ पारिवारिक देखरेख से वंचित एवं बाल देखरेख संस्थानों में वासित बच्चों को पारिवारिक देखरेख एवं परिवार का स्नेह एवं दुलार प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा बाल अधिकारिता विभाग के माध्यम से “वात्सल्य (फोस्टर केयर) योजना” का संचालन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 4000 /- रुपए प्रति माह प्रति बालक वित्तीय सहायता उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में योजना अंतर्गत वर्तमान में 51 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। योजना अंतर्गत कोई इच्छुक दंपत्ति अथवा परिवार किसी देखरेख संस्थान से किसी बच्चों को पारिवारिक देखरेख एवं स्नेह प्रदान करने हेतु एक निश्चित अवधि हेतु फोस्टर केयर में ले सकता है। फोस्टर केयर को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा वात्सल्य अभियान संचालित किया जा रहा है।
इस बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॉल शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज