हिमाचल अपडेट ,गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर इच्छाधारी मंदिर के समीप पुलिस ने गत सायं एक बाइक पर सवार 2 युवकों से 4.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने शुक्रवार को गगरेट-होशियारपुर मार्ग पर पैट्रोलिंग के दौरान नाका लगाया हुआ था। जब पुलिस कर्मचारियों ने बाइक सवार युवकों से दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया तो वह हड़बड़ा गए और पुलिस को उन पर किसी गैरकानूनी गतिविधि में संलिप्त होने बारे शक हुआ। पुलिस ने बाइक की जांच की तो लॉक के पास से एक पारदर्शी लॉकिंग सील लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें 4.39 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को मौके पर ही पुलिस ने नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान तरुण कुमार पुत्र हरनाम सिंह निवासी थड्डू डाकखाना रैल तहसील नादौन जिला हमीरपुर व सूजल चौधरी पुत्र बिहारी लाल निवासी दहल डाकखाना रैल तहसील नादौन जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। एस.पी. राकेश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।