हिमाचल अपडेट ,जिला पुलिस ऊना के थाना हरोली के अन्तर्गत बीते दिन पोलियां के पास वुजुर्ग को हथियार से डराकर 5000 रु0 लूटे थे, जिस पर पुलिस अधिक्षक ऊना श्री राकेश सिंह, भा0पु0से0 ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक टीम का गठन किया जिसमे हरोली के थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील साख्यान के नेतृत्व में जिला में हुए इन लूट की बारदातो में शामिल दो आरोपियों को हरोली पुलिस द्वारा अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया हैं व अन्य दोषियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Author: Kullu Update
Post Views: 61