कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 13 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। मनाली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला शामिल है। पुलिस ने आरोपियों विरुद्ध मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने तिब्बतियन स्कूल के पीछे रांगड़ी में परमार पुत्र सुंदर गांव कोठी रोपा तहसील सरकाघाट जिला मंडी के मकान में किराएदार के रूप में रह रही महिला के कब्जे से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी उक्त महिला चिट्टा बेचने का काम करती है, जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर दबिश और महिला चिट्टे सहित काबू कर लिया। महिला की पहचान अमनदीप (28) पत्नी राकेश कुमार निवासी गांव व डाकघर बड़ोह तहसील व जिला कांगड़ा के रूप में की गई है।डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने दोनों मामलों की पुष्टि की है।