हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है।आए दिन चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। मंडी में भी बीते दिन चोरी की घटना सामने आयी है। पहले राजमाधी राय मंदिर परिसर से महिला के पर्स से मोबाइल फोन चोरी किया। उसके बाद अस्पताल मंडी में पर्ची बनाने खड़ी महिला के बैग से राशि चोरी कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में एक महिला काऊंटर में पर्ची बनाने के लिए लाइन में लगी थी व अपना थैला वहीं लगे लोहे के बैंच पर रखा था। थैले से 6,500 रुपए चोरी होने का मामला सामने आया था। इस मामले में अभियोगसंख्या 179/24 थाना सदर में दर्ज किया गया था। इस अभियोग में आरोपी नीरज कुमार पुत्र स्व. कृष्ण चंद निवासी गांव व डा. दयारगी, तहसील बल्ह जिला मंडी से चोरी किए गए 6,500 रुपए बरामद किए गए। आरोपी को पहले ही अभियोग संख्या 177/21 में गिरफ्तार करके 29 अगस्त को राजमाधी राय मंदिर के बाहर रखे एक महिला पर्स से चोरीशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया गया था। आरोपी को फिर से शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। एस.पी. मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि दोनों मामलों में आगे की कार्यवाही जारी है।