कुल्लू अपडेट, खराहल वैली छात्र संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व अध्यक्ष प्रेम चन्द, सारांश ठाकुर, विरेन ठाकुर, आशीष, दिव्यांश ठाकुर व चेयरमैन रोनी ठाकुर की सहमती से स्वराज राणा को प्रधान पद् के लिए चुना गया। चेयरमैन नितेश ठाकुर, वाइस चेयरमैन पूनम ठाकुर और शुभम भंडारी और उपाध्यक्ष निखिल ठाकुर को चुना गया।
इसके अलावा सचिव अंशुल ठाकुर संयुक्त सचिव ऊषा ठाकुर, संस्कृति प्रमुख नंदनी महंत, वाइस कल्चर हैड शिवानी ठाकुर, संस्था निदेशक शैलजा राणा तथा कोषाध्यक्ष मानव शर्मा को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष स्वराज राणा ने खराहल वैली के छात्रों का उन्हें सर्वसहमति से अध्यक्ष नियुक्त करने पर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि वह खराहल वैली छात्र संगठन के तहत सभी छात्रों के हितों के लिए हर संभव सहायता करने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र संगठन विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्यरत रहेंगे।