नौकरी अपडेट ,भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल यानी आईटीबीपी (ITBP) आज यानी 2 सितंबर से कांस्टेबल (रसोई सेवा) ग्रुप ‘सी’ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. आवेदन करने की लास्ट डेट 1 अक्टूबर है. हालांकि कोशिश करें कि लास्ट डेट से पहले ही आवेदन कर दें. आईटीबीपी कुल 819 पदों पर कांस्टेबल की भर्तियां करेगा, जिसमें 697 पद पुरुषों के लिए आरक्षित हैं, जबकि 122 पदों पर महिला कांस्टेबल की भर्ती होगी. उम्मीदवार आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
: कैसे करें आवेदन?
सबसे पहले तो आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं.
फिर होम पेज पर उपलब्ध आईटीबीपी कांस्टेबल भर्ती 2024 (रसोई सेवाएं) आवेदन लिंक खोलें.
अब एप्लिकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें.
मांगी गई जानकारी दर्ज करें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अपना फॉर्म सबमिट करें और पेज को डाउनलोड कर लें.
पात्रता मानदंड क्या हैं?
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या मैट्रिक पास होना चाहिए. इसके अलावा वो राष्ट्रीय कौशल विकास निगम या राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से फूड प्रोडक्शन या किचन में NSQF लेवल 1 कोर्स की पढ़ाई भी किए हों. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18-25 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया क्या है :-
आईटीबीपी कांस्टेबल पद के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण शामिल हैं.
आवेदन शुल्क कितना है :-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा. हालांकि महिला, पूर्व सैनिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.