टेक अपडेट अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो हो सकता है कि आपको भी स्टोरेज भर जाने की शिकायत हो। अधिकतर लोगों को स्मार्टफोन में स्टोरेज कम लगती है। फोन निर्माता कंपनियां स्टोरेज के लिए काफी अच्छा स्पेस दे रही हैं, मगर इसके बाद भी स्टोरेज की परेशानी दूर नहीं होती है। दिक्कत तब होती है, जब फोन में किसी नए एप को इंस्टाल करना होता है, क्योंकि एप के लिए जगह ही नहीं होती है।
फोन स्टोरेज हो जाती है फुल :- स्मार्टफोन की स्टोरेज भरने के पीछे कई सारी चीजें होती है। फोन में कई सारे जरूरी एप्स होते है। साथ ही फोटोज, वीडियो, दस्तावेज और कई फाइल्स भी होती हैं। इसके अलावा फोन में कुछ कैशे फाइल्स भी होती है, जिनकी वजह से स्पेस काफी जल्दी भर जाता है। अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि नए फोन में पहले से ही सिस्टम फाइल और फोन सिस्टम ने जगह घेर रखी होती है। ऐसे में अगर फोन की स्टोरेज 128 जीबी से कम है तो दिक्कत ज्यादा हो सकती है।
एप्स को करें रिव्यू :- फोन में कई ऐसे एप होते हैं, जिनकी लोगों को जरूरत नहीं होती है, मगर इसके बाद भी फोन में इंस्टाल होते हैं। दरअसल, काफी लोग कुछ एप्स को थोड़े दिन इस्तेमाल करते हैं, इसके बाद वो एप्स डिवाइस में यूही पड़े रहते हैं। कई बार इन एप्स की क्षमता इतनी ज्यादा होती है कि इनकी वजह से फोन का काफी स्पेस भर जाता है। ऐसे में आपको डिवाइस में इस्तेमाल न होने वाले एप्स को रिव्यू करना है और जरूरत नहीं होने पर उन एप्स को फोन से अनइंस्टाल कर देना है।
क्लीयर करें कैशे फाइल्स :-काफी लोग इंटरनेट पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते रहते हैं, इस वजह से फोन में काफी कैशे फाइल्स जमा हो जाती है। अगर इन कैशे फाइल्स को फोन से न हटाया जाए तो इनकी वजह से फोन का काफी स्पेस घिर जाता है। काफी लोग फोन से कैशे साफ करने के लिए कुछ फर्जी एप का इस्तेमाल करते हैं। इस वजह से भी सही ढंग से कैशे फाइल साफ नहीं होती है। ऐसे में गूगल प्ले स्टोर से किसी वेरिफाइड कैशे क्लीयर एप के जरिए फोन से कैशे फाइल साफ करें। ऐसा करने से फोन की स्टोरेज बढ़ जाएगी। साथ ही परफॉर्मेस में भी इजाफा होगा।
क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल :- फोन में काफी लोग फोटो और वीडियो रखते हैं. इनकी वजह से बहुत जल्दी मोबाइल की स्टोरेज फुल हो जाती है। इस परेशानी से बचने के लिए क्लाउड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। क्लाउड में कई जरूरी फोटो, वीडियो और दस्तावेजों को सेफ तरीके से रखा जा सकता है। ऐसा करने से भी फोन की स्टोरेज बढ़ सकती है।