Search
Close this search box.

पंचरुखी पुलिस थाना के तहत अवैध शराब को जलते समय हुआ हादसा , 3 पुलिस कर्मी और 1 कुक झुलसे

हिमाचल अपडेट ,पंचरुखी पुलिस थाना के अंतर्गत कार्यरत 4 पुलिस कर्मी आग की चपेट में आकर झुलस गए हैं। इनमें से 3 पुलिस कर्मी हैं जबकि एक पुलिस विभाग का कुक है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार पुलिस थाना के अंतर्गत पकड़ी गई अवैध शराब को आग के हवाले करने की प्रक्रिया काे अंजाम दिया जा रहा था कि इसी दौरान आग फैल गई तथा शराब जलाने का कार्य कर रहे उक्त पुलिस कर्मी आग की चपेट में आकर झुलस गए। घटना के तुरंत बाद झुलसे पुलिस कर्मियों को नागरिक चिकित्सालय पालमपुर लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें डॉ. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं चिकित्सालय टांडा रैफर कर दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी भी सिविल अस्पताल पालमपुर पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आकर झुलसे पुलिस कर्मियों को सिविल अस्पताल पालमपुर में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज