Search
Close this search box.

बनखंडी में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी , आरोपी पुलिस की गिरफ्त में , अन्य की तलाश जारी

हिमाचल अपडेट ,पुलिस थाना क्षेत्र हरिपुर की चौकी रानीताल के अंतर्गत बनखंडी में एक ज्वैलर्स की दुकान में कुछ दिन पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी आदित्य उर्फ राहुल पुत्र विकास निवासी वानोवाला वेहड़ा, भारत नगर, फिरोजपुर पंजाब को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि बनखंडी में ज्वैलर्स की दुकान में गत 17 अगस्त को चोरी की बड़ी वारदात हुई थी, जिसमें चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर लाखों के सोने और चांदी के आभूषण चोरी कर लिए थे। चोरों ने दुकान से करीब 7 से 8 लाख रुपए के आभूषण चुरा लिए थे। रात साढ़े 12 बजे के करीब इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। चोरी की वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज की मदद से चोरी में इस्तेमाल हुई गाड़ी टाटा योद्धा को पंजाब के फिरोजपुर से पहले ही रिकवर कर लिया था। डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे 6 सितम्बर तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि चोरी में संलिप्त अन्य 2 आरोपी भी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज