Search
Close this search box.

कासन निवासी खेम सिंह के कब्जे से मंडी पुलिस द्वारा खलियार में अवैध शराब बरामद

हिमाचल अपडेट ,हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशासन नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस द्वारा नाकाबंदी करके और गश्त करके नशा तस्कर पकड़े जा रहे है। इसी अभियान के तहत पुलिस चौकी मण्डी की टीम द्वारा रात्रि गश्त के दौरान खलियार, मण्डी में एक पिकअप गाडी नं0- HP65-6478 जिसमें चालक खेम सिंह पुत्र नरेश कुमार निवासी गांव कासन डा0 स्यांज तह0 चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 मौजूद था की नियमानुसार तलाशी के दौरान अंग्रेजी व देशी शराब जिसमें रॉयल स्टैग=20 पेटी, मैकडोवेलस=4 पेटी, मैजिक मोमेंट=2 पेटी, बियर ट्र्बोग=4 पेटी, उना न०1=20 पेटी, वी आर वी सन्तरा =25 पेटी (कुल 75 पेटी =900 बोतल) शराब है को जब्त किया गया है। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर मण्डी में मामला दर्ज किया गया है। आगे की कार्यवाही जारी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज