हिमाचल अपडेट ,उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को मां छिन्नमस्तिका कुष्ठ आश्रम सोसाइटी कोटला खुर्द का दौरा कर वहां रह रहे लोगों के जीवन-यापन और सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान, उन्होंने आश्रम में रह रहे लोगों से आत्मीय संवाद किया और उनकी आवश्यकताओं और समस्याओं को गहराई से समझने का प्रयास किया।
आश्रम के सचिव लाल बाबू ने उपायुक्त को आश्रम में बिजली की आपूर्ति की अस्थिरता, सामुदायिक भवन की अनुपलब्धता और सुरक्षा हेतु चारदीवारी की आवश्यकता जैसी समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त ने सभी समस्याओं को गौर से सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया.
उपायुक्त ने कहा कि आश्रम की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे ताकि बिजली की समस्या का स्थायी समाधान किया जा सके। साथ ही, उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण और चारदीवारी के कार्य को भी शीघ्र प्रारंभ करने का वादा किया। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन आश्रम के निवासियों के लिए समर्पित है और उनकी सभी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, उन्होंने आश्रम के निवासियों को जिला प्रशासन की सामर्थ्य योजना की जानकारी भी प्रदान की I