कुल्लू अपडेट ,कुल्लू में कारसेवा संस्था लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है। संस्था द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में मरीजों की सेवा करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है। संस्था का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में हेल्प डेस्क भी बनाया गया जिसके द्वारा वह अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों की सहायता करते है। संस्था द्वारा मरीजों को दलिया सेवा भी दी जाती है। आज समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मरीजों को दी जाने वाली दलिया सेवा में अपना सहयोग दिया। उन्होने कहा की हमें इसी तरह से जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। उन्होने कहा में हर वर्ष अपना जन्मदिन अमीर हो या गरीब सबके साथ मनाता हूँ और मुझे यह सब करके बहुत ख़ुशी मिलती है। उन्होने लोगों से भी अपील की है की वह इसी तरह से जरूरतमंदों की मदद करें। सुभाष चंद्र शर्मा हमेशा से ही जरूरतमंदों की मदद करते आए है। कारसेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह ने सुभाष चंद्र शर्मा का इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद किया है। उन्होने अन्य लोगों से भी अपील की है की इसी तरह से जरुरतमंदो की मदद करते रहे।