Search
Close this search box.

बागवानों के चेहरे पर छाई लाली,भुंतर सब्ज़ी मंडी में कंधारी अनार बिका 105 रूपये किलो तक

कुल्लू अपडेट ,कुल्लू अपडेट कुल्लू जिले की भुंतर सब्जी मंडी में अनार के बेहतर दाम मिल रहे है।सब्जी मंडी में कंधारी अनार 80 से 105 रुपये प्रति किलो बिका है और मीडियम साइज का अनार 60 से 80 रूपये किलो तक बिका है तो वहीं स्मॉल साइज का अनार 50 से 60 रूपये किलो के हिसाब से बिका है। । अनार को व्यापारी हाथों हाथ खरीद रहे हैं। अनार के उम्दा दाम मिलने से बागवानों के चेहरे खिल गए हैं।प्लम, नाशपाती के बाद अब बागवानों को सेब के बेहतर दाम मिलने की उम्मीद है। सब्जी मंडी भुंतर के चेतन फ्रूट कंपनी के मालिक चेतन ने कहा कि आज अनार के दामों में तेजी देखने को मिली है कुल्लू में अधिकतर कलैहली , बजौरा , मौहल , खोखण , हुरला , थरास ,सचाणी में अनार की अधिकतर पैदावार होती है। यह अनार काफी टिकाऊ होता है। यह जल्दी खराब नहीं होता है। स्वाद में भी बेहतर होता है।कंधारी अनार की व्यापारियों में खूब डिमांड है। इसके चलते बागवानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं।बागवान अनार के तुड़ान में जल्दबाजी न करें, तैयार होने पर ही इसे मंडियों में लाएं।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज