हिमाचल अपडेट ,अध्यक्ष, हिमाचल प्रदेश वित्त आयोग एवं स्थानीय विधायक रामपुर बुशहर नन्द लाल की अध्यक्षता में आज रामपुर विधान सभा क्षेत्र के अधिकारियों के साथ विकासात्मक कार्यो से सम्बन्धित एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आम जनता से जुडे सभी मुद्दो व समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहे और सरकार द्वारा चलाएं जा रहें विभिन्नि विकासात्मक कार्यो को समय रहते पूर्ण करे । विशेषकर सेब सीजन के समय सभी सड़को को चालू रखे ताकि बागवान पूरे साल के नकदी फसल को समय पर मण्ड़ियों तक पहुंचा सके । जो सड़क अक्सर अवरूद्ध होते है वहां पर पहले से मशीनरी तैनात रखे ताकि सड़क अवरूद्ध होने पर तुरन्त बहाल किया जा सके । उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग से सम्बन्धित कार्यो की फीडबैक ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग से डण्सा से बहालीधार सड़क का निर्माण कार्य, झाकडी खडकाग सड़क पर मैटलिंग, नागाधर सड़क , तकलेज मुख्य सड़क से खनोर्टू सड़क, बहाली से शांगरी सड़क, जवालड़ा से खलैड़ा सड़क, सोईधार टांगरी सड़क,पाजीधार से पशगांव सड़क, फांचा से नन्ती पुल तक सड़क, शैली से नैहरा सड़क, कुंगल-मुदंर सड़क, रूणपू से छोटा रूणपू सड़क के कार्यो की विस्तृत जानकारी लिया । लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता ने जानकारी दी कि इसमें से कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है और कुछ में डीपीआर व कुछ में वन विभाग से अन्नापति प्रणाम लेने का है जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाएगा
अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि डीपीआर आउटसोर्स के माध्यम से तैयार करे और अगली समीक्षा बैठक से पहले सभी कार्यो का डीपीआर तैयार किया जाना सुनिश्चित करें और वन विभाग को भी निर्देश दिये ताकि एफसीए से सम्बन्धित सभी मामलों को समय रहते निपटाया जा सके ।
बैठक में राष्ट्रीय उच्च मार्ग विभाग ने जानकारी दी कि किंगल से नाथपा तक रिटेरिंग वॉल लगाने के लिए टेंडर हो गया है और कार्य शीघ्र आरम्भ किया जाएगा विद्युत विभाग ने बैठक में जानकारी दी कि उनके अधीनस्थ क्षेत्र में 23 बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए जाना है जिनमें से 10 ट्रांसफार्मर लगाएं जा चुके है और अन्य भी शीघ्र लगाएं जाएगे तथा रामपुर क्षेत्र में मार्च 2025 तक बिजली के 15 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है जिससे बिजली चोरी को रोका जा सके।
जल शक्ति विभाग ने अध्यक्ष को जानकारी दी कि विभाग 35 योजनाओ पर कार्य कर रहा था और विभाग ने उनमें से 10 योजनाओं पर कार्य पूर्ण कर लिया है और बाकि योजनाओ पर भी कार्य प्रगति पर है । अध्यक्ष ने आम जनता की सुविधाओं के लिए चलाई जा रही पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता के लिए विभाग द्वारा निगरानी तंत्र को मजबूत कर इन्हें ओर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिये ।
बैठक में अध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग को क्षेत्र में फेल रहे डेंगू रोग के रोकथाम के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी ली और निर्देश दिये कि अस्पताल में डेंगू रोग के टेस्ट कीट व उपचार के लिए पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध रखे और भविष्य में भी बरसात आरम्भ होने से पहले ही टेस्टिंग कीट व दवाईया का भण्डारण पहले ही सुनिश्चित करें ताकि इस तरह के रोग के लक्षण दिखने पर तुरन्त टेस्ट व ईलाज किया जा सके । उन्होंने नगर परिषद को भी हर रोज क्षेत्र में डेंगू रोग अवरोधक दवाइयों का छिडकाव करने के निर्देश दिये ताकि समय रहते रोग पर काबू पाया जा सके ।
बैठक का संचालन उप-मण्डलाधिकारी नागरिक रामपुर निशांत तोमर ने किया ।
बैठक में खण्ड विकास अधिकारी ननखरी अभिषेक शर्मा, वनमण्डलाधिकारी रामपुर गुरहर्ष सिंह, वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विद्युत कुकु शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बीएण्डआर शक्ति कुमार नेगी, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग रसबीर नेगी, अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय उच्च मार्ग के.एल. सुमन के अलावा स्वास्थ्य, आयुष, पशुपालन, कृषि, बागवानी, शिक्षा, बाल विकास व कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया ।