Search
Close this search box.

दिव्यांग बच्चो ने बनायीं थी राखी,राखी बेचने से हुई कमाई आज बच्चों को दी गई

कुल्लू अपडेट,चारु फाउंडेशन और नवचेतना स्पेशल स्कूल में विशेष बच्चों के लिए प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में चारु फाउंडेशन के ट्रस्टी सरदार मनदीप सिंह , शेरू राम शरेहली जी व विशेष अतिथि डा0 एल0 एस0 धीमान मौजूद रहे। जिला कुल्लू के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चो ने विशेष बच्चो द्वारा बनाई गई इन राखियो को भारी तादाद में खरीदकर बच्चो का मनोबल बढ़ाया जिसके लिए हम सभी स्कूलों के मुख्याध्यापको के आभारी रहेंगे। साथ ही स्कूल प्रबंधन विशेष रूप से कार सेवा दल, रोटरी क्लब कुल्लू और मनाली का तहेदिल से धन्यवादी है। जो हमारे विशेष बच्चो आत्मनिर्भर बनाने के लिए समय समय पर सहयोग करते रहते है। स्कूल का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चो को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है जिसके चलते इस साल बच्चो द्वारा बनाई गई राखियो से जो भी धनराशि प्राप्त हुई वो आज चारु फाऊंडेशन के ट्रस्टीज कमलेश कुमार धीमान सरदार मनदीप सिंह , शेरू राम शरेहली व विशेष अतिथि डा0 एल0 एस0 धीमान द्वारा बच्चो और उनके अभिभावकों में प्रोत्साहन राशि के रूप में बांट दी गई।आगे भविष्य में भी चारु फाउंडेशन विशेष बच्चो के लिए केंद्र में नए नए प्रोग्राम भी लेकर आ रही है ताकि बच्चो को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज