कुल्लू अपडेट,मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा ,वन, परिवहन एवं पर्यटन सुंदर सिंह ठाकुर ने आनी उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने 96 लाख रुपए की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि
खेलकूद के फाइनल मुकाबलों में वालीबॉल में
मनाली जॉन तथा कुल्लू जॉन की टीमें प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रही
कबड्डी के मुकाबले में माध्यमिक पाठशाला कटराई तथा कुल्लू जॉन की टीम क्रमशः प्रथम एव द्वितीय रही।
वही खो खो के मुकाबले में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खराहल तथा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी क्रमश प्रथम तथा द्वितीय रहे।
बैडमिंटन में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दलाश तथा आनी जोन प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे।
चेस के मुकाबले में सनोर बेली स्कूल बजौरा तथा वरिष्ठ माध्यमिक नगर स्कूल प्रथम तथा द्वितीय रहे।
सीपीएस ने सभी विजेता टीम तथा प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा कहा कि खेलकूद हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा आज के बाद दौड़ भरी जीवन शैली में खेल कूद का महत्व हमारे स्वास्थ्य के दृष्टि से ही और अधिक बढ़ जाता है।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी परस राम, एसडीएम आनी नरेश वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण मनोज कुमार भारद्वाज, अधिशाषी अभियंता आईपीएच किशोर कुमार, कार्यकारी उपनिदेशक उच्च शिक्षा अमर चंद चौहान, डीएफओ लूहरी चमन लाल, स्थानीय जन प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, अध्यापक वर्ग, छात्र वर्ग सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।