कुल्लू अपडेट,मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा ,वन, परिवहन एवं पर्यटन सुंदर सिंह ठाकुर ने आनी उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खुन्न में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया। उन्होंने 96 लाख रुपए की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला भवन का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि
उन्होंने 96 लाख की लागत से निर्मित विद्यालय में विज्ञान प्रयोगशाला भवन का भी उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि विज्ञान पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इस भवन के बन जाने से लाभ मिलेगा क्योंकि इस विद्यालय में आसपास की पांच पंचायतों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें खेलों को अपने जीवन का एक अंग बनाते हुए खेलकूद की भावना से ही खेलना चाहिए तथा यही बड़ी बात है कि हम इस तरह प्रतियोगिताओं में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में विकास को अधिक महत्व दे रही है तथा भविष्य में शिक्षा के ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए कई बेहतर प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में पहली बार राज्य के शिक्षकों को विदेश की शिक्षा पद्धति को समझने तथा अपने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में उसके बेहतर गुणों को लागू करने के लिए शिक्षकों को विदेश यात्रा पर भेजा गया।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल सरकारी क्षेत्र के बेहतरीन शिक्षण स्थानों में से एक होंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद गत वर्ष आई आपदा प्रदेश में सदी की सबसे बड़ी त्रासदी थी इसके बावजूद भी सरकार ने विकास कार्यों का पहिया रुकने नहीं दिया। उन्होंने इस आयोजन के लिए अपनी ओर से 21 हजार की नगद सहायता राशि प्रदान की।
उन्होंने विद्यालय मे खेलकूद संबंधी सामग्री की खरीद के लिए 50 हज़ार प्रदान करने की भी घोषणा की तथा खेलकूद की मैट की खरीद के लिए 5 लाख रूपए का प्रावधान करने की घोषणा की। सीपीएस ने कहा कि आनी- निरमंड क्षेत्र को कुल्लू जिले के प्रवेश द्वार के रूप में विकसित किया जाएगा तथा उन्होंने उपमंडल अधिकारी को इस क्षेत्र में पैरा ग्लाइडिंग की साइट तलाश करने के भी निर्देश दिए ताकि यहां साहसिक गतिविधियों के साथ पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।
उन्होंने अच्छे पर्यटन के लिए जलोड़ी में जन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी बात कही।
उन्होंने कहा कि रेचाथाच में नेचर पार्क का निर्माण किया जाएगा तथा शीघ्र ही मुख्यमंत्री जलोड़ी में निर्मित कॉन्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।