कुल्लू अपडेट,सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल नo-1 कुल्लू ने बताया कि 11 केo. वी० फीडर के सामान्य रख-रखाब एवं मुरम्मत के कारण इस फीडर के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्रों
कोलिबेहड़, शियारीढोग, पचोली, तलोगी, खड़िहार, शीलीराजगिरी, भुलंग, पिरडी
छमार्टी नाला, मिया बेहर, शास्त्रीनगर, गांधीनगर, टीवी टावर, टिकरा बौरी, फीमेल हैल्थ सेंटर।
मिनी सचिवाल्य, पीडबल्यूडीऑफिस, हनुमानीबाग, हाउसिंग बोर्ड,विपाशा मार्केट, आखाडा, रामशीला, सुल्तानपुर, दुर्गानगर, मठ ।
इनर सरवरी, लोरन, फील्ड हॉस्टल, शीतला माता शीशमाटी, शीशमती पानी की टंकी, चामुंडा नगर, गुगा मंदिर, शेताफाट, जीएम इंडस्ट्रियल देवधार।
बस स्टैंड कुल्लू, सारी भेखली और धरमोट।
में दिनांक 22 सितंबर 2024 (रविवार) को सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
Author: Kullu Update
Post Views: 1,486