Search
Close this search box.

मिलेगा रोजगार,तीर्थन घाटी के 12 महिलाएं भी ले रही है पर्यटक गाईड का प्रशिक्षण

कुल्लू अपडेट,विश्व धरोहर ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क और ट्राउट मछली के लिए विख्यात जिला कुल्लू की तीर्थन घाटी में पर्यटन की अपार संभावनाएं भरी पड़ी है। साल दर साल यहां पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। घाटी में पर्यटन बढ़ने से स्थानीय लोगों को घर द्वार पर स्वरोजगार के अवसर मिल रहे है। पर्यटन के सफल संचालन हेतु लोगों को शिक्षण और प्रशिक्षण की बहुत जरूरत है क्यूंकि पर्यटन स्थानीय लोगों के लिए आजीविका का एक मुख्य जरिया बनता जा रहा है। इसी कड़ी में आजकल तीर्थन घाटी गुशैनी में यहां के स्थानीय लोगों को ट्रेवल एंड टूरिस्ट गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम चला हुआ है।

भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय के सौन्जय से आयोजित पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू द्वारा प्रायोजित 10 दिवसीय ट्रेवल एंड टूरिस्ट गाइड का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम गुशैनी में शुरू किया गया है। इस प्रशिक्षण के प्रथम बैच में 35 प्रतिभागियों ने सफलता पूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा कर लिया है जिसमें 10 महिला टूरिस्ट गाइड भी शमिल है। यह प्रशिक्षण गुशैनी में 9 से 18 सितम्बर तक करवाया गया।

स्थानीय लोगों की मांग पर पीएनबी आरसेटी द्वारा गुशैनी में शनिवार से 10 दिवसीय ट्रेवल एंड टूरिस्ट गाइड के दूसरे बैच की शुरुआत की जा चुकी है। इस बैच में 35 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं जिसमें 12 महिलाएं भी शमिल है। घाटी में महिला पर्यटक गाईड की बढ़ती मांग और महिला सशक्तिकरण की दिशा में यह एक बहुत अच्छा प्रयास है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से यहां के गरीब बेरोजगार युवक युवतियां निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करके स्वरोजगार हेतु सक्षम बन सकेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यटन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए काफी मददगार साबित हो सकते है।

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कुल्लू के कार्यक्रम समन्वयक सौरभ उपाध्याय ने बताया कि घाटी में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए लोगों को 10 दिनों का ट्रैवल एंड टूरिस्ट गाइड प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सफल प्रतिभागियों को इसका प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह प्रमाण पत्र बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार हेतु बैक से ऋण लेने में मददगार होता है। इन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के बाद जो भी युवा पर्यटन के क्षेत्र में अपना कारोबार स्थापित करना चाहते है उनको स्टार्टअप हेतु बैंकों से वित्तीय सहायता भी मिल सकती है।

अब तीर्थन घाटी में घूमने फिरने आने वाले सैलानियों को प्रशिक्षित महिला एवं पुरुष गाइड यहां की हसीन वादियों की सैर के साथ साथ जैविक विविधता, विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधों, पक्षियों, वन्यजीवों और यहां की प्राचीनतम संस्कृति के बारे में भी सही व सटीक जानकारी प्रदान करेंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज