Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 31 ऋण आवेदन स्वीकृत 3.86 करोड़ की राशि वितरित

कुल्लू अपडेट,मंगलवार को जून 2024 तिमाही की कुल्लू जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में जिला बचत भवन कुल्लू के सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक कि सह अध्यक्षता अजित कुमार पटनायक मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक, मंडी, ने की।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने सभी से आग्रह किया कि वह समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के सीमांत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए पूर्ण प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जागरूकता अभियान बढ़ाने का प्रयास करें तथा वित्तीय साक्षरता कैंप समय-समय पर विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए लगाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग की यदि कोई बड़ी बैठक होती है तो वे अपने बैंक कि स्कीम तथा इसका लाभ लेने की प्रक्रियाओं के बारे में जाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जानकारी दें। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण, तथा युवाओं के उद्यमिता विकास के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं तथा ऋण स्कीम के बारे में जनता तक जानकारी पहुंचाने के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।

उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष के 2024-25 के पहले तिमाही जून 2024 के दौरान लक्ष्य हासिल करने पर बैंक को बधाई दी एवं भविष्य में बैंकों से गुणवत्ता के आधार पर अधिक से अधिक ऋण प्रदान करने का आह्वान किया साथ ही साथ सभी बैंकों को ऋण जमा अनुपात में उत्तरोत्तर वृद्धि करने का निर्देश दिया। उन्होंने बैंकों में अनर्जक आस्तियों पर चिंता व्यक्त की तथा वसूली में प्रशासन द्वारा सहयोग की बात की गयी।

अजित कुमार पटनायक, मण्डल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक मंडी ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए सभा को संबोधित किया एवं सभी बैंकों एवं विभागों के पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए जून तिमाही 2024 के लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि जिले की 30.06.2024 को बैंकों में जमा राशि 10166.87 करोड़ एवं कुल ऋण 4484.69 करोड़ है। जिले की ऋण जमा अनुपात 44.11% है

अग्रणी जिला प्रबंधक, राजेंद्र कुमार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही 30 जून 2024 के प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत व हुऐ बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहली तिमाही 1 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक जिले में कुल. 83 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए गए हैं जो वार्षिक लक्ष्य 2642.16 करोड़ रुपये का 31.58% है। जिस में कृषि क्षेत्र में 244.64 करोड़, (18.75%) उद्योग एवं व्यवसाय क्षेत्र में 362.18 करोड़, (46.75%), आवास ऋण 1 करोड़ (16.25%) शिक्षा ऋण 0.57 करोड़ (10.14%) अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 4.31 करोड़ (20.05%) गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 211.54 करोड़ (45.39%) के ऋण वितरित किए गए। बैंकों द्वारा मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 31 ऋण आबेदन स्वीकृत किये गए हैं तथा 3.86 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है जिला में बैंकों द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना में अब तक प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत कुल 5 और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा के अंतर्गत 165601 और अटल पेंशन योजना के अंतर्गत 27670 खाता धारक पंजीकृत किया गया।

बैठक में एलडीओ एसबीआई शिमला से बी.आर.आनंद, सरकारी विभागों के प्रमुख, सभी बैंकों के डीसीओ एवं अन्य सम्बंधित संस्थानो के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज