हिमाचल अपडेट,जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल स्पीति के सौजन्य से आपदा जोखिम न्यूनीकरण, ‘समर्थ 2024’ पर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आज जिला में विशेष जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की गई है ।
सहायक उपायुक्त व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल के इंचार्ज संकल्प गौतम ने जानकारी देते हुए कहा की
इसी विशेष प्रचार अभियान के तहत आज काजा विकास खंड के लोसर व हंसा में आपदा प्रबंधन से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिसमें मन्नत कला मंच कुल्लू के कलाकारों द्वारा गीतों और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारियां लोगों को मुहैया करवाई गई।
आपदाओं के समय लोगों को क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए, भूकंप, भूस्खलन व आग लगने के समय किन किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए आदि के बारे में मंच के कलाकारों द्वारा लोकगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी गई।
संकल्प गौतम ने बताया की हमारी हिमालयन श्रृंखला अति संवेदनशील जोन 4 व 5 के अंतर्गत आती है,इसलिए हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए,हमें आपदाओं से संबंधित ज्यादा से ज्यादा जानकारियां इकट्ठी करनी चाहिए और इन जानकारियों को अपने परिवार, बच्चों, बुजुर्गों के साथ भी सांझा करना चाहिए ताकि आपदा के समय सभी की जानों को बचाया जा सके। इन कार्यक्रमों के दौरान लोसर पंचायत की उपप्रधान यांचेन लामो ,नम्बरदार लोसर सोनम दोर्जे, पटवारी नवांग पासंग,महिला मंडल प्रधान दोर्जे डोलमा, व अन्य ग्रामीण शामिल हुए।
मंच के संयोजक नवनीत भारद्वाज ने बताया कि समर्थ 2024 कार्यक्रम के माध्यम से आपदा जोखिम न्यूनीकरण व आपदाओं से निपटने में हर व्यक्ति समर्थ बने उसी उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है,लोगों को भूकंप आए तो घबराना नहीं चाहिए बल्कि कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कि लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके, क्योंकि भूकंप किसी की जान नहीं लेता बल्कि असावधानियां व भगदड़ से जानें जाती हैं।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को भूकंप आने पर झुको,ढ़को,व पकड़ो की रणनीति अपनाने के बारे में भी विस्तार से समझाया ताकि लोगों की जिंदगियों को बचाया जा सके, उन्होंने सुरक्षित भूकंपरोधी भवन निर्माण पर जोर देते हुए लोगों को भवन निर्माण करने से पूर्व उचित वास्तुकार से भवन के नक्शे, इसके निर्माण व निर्माण संबंधित सामग्री बारे पूर्ण जानकारी दी। मंच के कलाकारों में नवनीत भारद्वाज, खूब राम, अशोक, गोपाल, आशा शर्मा, गुंजन शर्मा, डिम्पल, मान चंद ने कुल्लवी नाटीओं व ‘जानकारी ही बचाव’ नाटक के माध्यम से लोगों को सहज तरीके से जानकारी दी।