कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस लगातार नशा माफ़िया के खिलाफ तेज गति से अभियान चला रही है।पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गश्त के दौरान ट्रक युनियन पार्किग समीप भुंतर बाजार में एक मोटर साईकल का न0 HP34E-2867 को चैकिंग के लिए रोका, तो मोटर साईकल पर सवार हिमांशु (24 वर्ष) पुत्र विद्या सागर निवासी गांव पिरड़ी डाकघर मौहल तहसील व जिला कुल्लू तथा योगराज (26 वर्ष) पुत्र भगत सिंह निवासी गांव खदाहन डाकघर हुरला तहसील भून्तर जिला कुल्लू के कब्ज़ा से 50 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की है। इस संदर्भ में उपरोक्त दोनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 21, 25 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।मामले में जाँच जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 30