Search
Close this search box.

राज्यपाल ने किया अटल टनल का दौरा,एस्केप टनल में सुविधाओं का लिया जायजा

हिमाचल अपडेट,राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज अपने कुल्लू प्रवास के दौरान अटल सुरंग का दौरा किया। उन्होंने एस्केप टनल का निरीक्षण किया। लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ल भी उनकर साथ थी।

इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि करीब 9 किमी लंबी यह सुरंग दुनिया में 10,000 फीट से ऊपर की सबसे ऊंची राजमार्ग सिंगल-ट्यूब सुरंग है, लाहुल-स्पिति और कुल्लू दोनों तरफ के क्षेत्रों को जोड़ती है। यह सुविधा मिलने से हर मौसम में आवाजाही की सुविधा लोगों को मिली है। उनहोनर कहा कि सुरंग कर बनने से जहां पर्यटन गतिविधियां बढ़ी हैं वहां पर्यावरण का भी संरक्षण हुआ है।

सीमा सड़क संगठन के कमांडिंग अफसर श्री संदीप सिंह ने राज्यपाल को एस्केप टनल की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि हर 400 मीटर के बाद यह खुलती है। उन्होंने कहा कि
यह सुरंग लेह के रास्ते में मनाली और केलांग के बीच यात्रा के समय और समग्र दूरी को कम करती है। यह सुरंग उन अधिकांश स्थलों को बायपास करती है जो सड़क अवरोधों, हिमस्खलन और ट्रैफ़िक जाम के लिए प्रवण थे।

टनल के नार्थ पोर्टल पर, लाहुल स्पिति के उपयुक्त श्री राहुल कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया। जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल सिस्सू गए और सिस्सू झील व प्रकृति का आनंद लिया।
जो पर्यटक हिमाचल आया हो और लाहौल न आये उसका आना व्यर्थ है। केंद्र सरकार ने बी.आर.ओ. के माध्यम से यहां लोगों के लिये बेहतर सड़के उपलब्ध करवाई हैं और प्रदेश सरकार भी अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

राज्यपाल ने कहा, “यूं तो सारा हिमाचल ही सुंदर है, लेकिन लाहुल की खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। हमें सिर्फ इसकी पवित्रता और स्वच्छता का ध्यान रखना है।”

बाद में, राज्यपाल रोहतांग होते हुए मनाली वापिस लौटे।

इससे पूर्व, आज प्रातः राज्यपाल ने वशिष्ट गए। यहां उन्होंने पवित्र गर्म पानी के चश्मे और
वशिष्ट ऋषि के दर्शन किए।

राज्यपाल के सचिव श्री चंद्र प्रकाश वर्मा, जिला प्रशासन कर अधिकारी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उनके साथ थे।
0000

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज