कुल्लू अपडेट,एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कुल्लू की टीम ने बिलासपुर जिले के नरली में एक तस्कर को चरस की बड़ी खेप के साथ पकड़ा है। टीम को यह सफलता नाकाबंदी के दौरान मिली है। तस्कर के कब्जे से 5 किलो 787 ग्राम चरस बरामद की गई है जोकि पंजाब नंबर की टैक्सी में सवार था। यह कार्रवाई मुख्य आरक्षी राजेश ठाकुर के नेतृत्व में अमल में लाई गई तथा टीम में आरक्षी संदीप कुमार और अजय कुमार शामिल थे।
इस मामले में आरोपी जीवन सिंह (41) पुत्र हरि सिंह निवासी लगघाटी के गदियाड़ा का है। जीवन सिंह ने यह टैक्सी कुल्लू से चंडीगढ़ जाने के लिए किराए पर ली थी। इस दौरान वह बिलासपुर के नरली में टीम के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने जीवन सिंह के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना स्वारघाट में अभियोग पंजीकृत किया है। मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाना था। मामले की पुष्टि उप पुलिस अधीक्षक एएनटीएफ कुल्लू हेमराज वर्मा ने की है।