कुल्लू अपडेट,सहायक अभियन्ता विधुयत उपमंडल जरी ने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए मोबाईल ऐप के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं की ई. केबाईसी की जाएगी lसहायक अभियन्ता ने बताया की विद्युत उप-मण्डल, जरी के अन्तर्गत आने वाली पंचायतों, पंचायत घर कसोल, जरी और पीणी में 02 दिसम्बर 2024, पंचायत घर मणीकर्ण और वरशैणी में 03 दिसम्बर 2024 और पंचायत घर पुन्थल में 06 दिसम्बर 2024 को घरेलू उपभोक्ताओं की ई. केबाईसी की जाएगी । उन्होंने बताया की ई. केबाईसी हेतू उपभोक्ताओं को विद्युत बिल के साथ आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड लेकर आना होगा।
Author: Kullu Update
Post Views: 412