कुल्लू अपडेट,नगर परिषद मनाली में 81 दिनों के बाद चुना गया अध्यक्ष । अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में भाजपा के मनोज लारजे अध्यक्ष चुने गए । कांग्रेस की सुनीता शर्मा को उपाध्यक्ष बनाया गया । नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी अपने मत का प्रयोग किया, लेकिन फैसला पर्ची से होने के कारण कांग्रेस पीछे रह गई। नौ सितंबर को नगर परिषद अध्यक्ष चमन कपूर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 25 अक्तूबर को चुनाव के लिए वैठक बुलाई जिसमें मनोज लारजे के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरने पर आपत्ति जताई गई। एक महीने के बाद असहमति का शहरी विकास विभाग ने जवाब भेजा। और साथ में ये भी कहा उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले मनोज लारजे अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 29 नवंबर का दिन तय किया गया था। चुनाव अधिकारी एवं एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने नगर परिषद के बैठक कक्ष में चुनाव प्रक्रिया को पूरा किया।अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के मनोज लारजे और कांग्रेस के नवीन तनवर ने नामांकन पत्र दाखिल किए। कुल आठ मतों में चार मनोज और चार मत नवीन तनवर को मिले व पर्ची डालकर अध्यक्ष का फैसला हुआ। लिहाजा, उन्हें निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। एसडीएम मनाली व चुनाव अधिकारी रमण कुमार शर्मा ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।उन्होंने कहा की विधायक ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत पड़ने से फैसला ड्राॅ के माध्यम से हुआ।