कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है और नशा माफिया को सलाखों के पीछे धकेल रही है। पुलिस थाना मनीकर्ण के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी ज़री की पुलिस टीम ने डुखंरा में होटल अमैज़िंग इन कसोल के समीप गश्त/ नाकाबंदी के दौरान अनुराग ( पुत्र अनिल सिंह निवासी डी- ब्लॉक, गली न0 3, मकान न0 133, संगम विहार, हमदर्द नगर साउथ दिल्ली के कब्ज़ा से 138 ग्राम चरस* बरामद की है । आरोपी के विरुद्ध पुलिस थाना मनीकर्ण में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। मामले में जाँच जारी है।
Author: Kullu Update
Post Views: 498