कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू लगातार नशा माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है और नशा माफिया को सलाखों के पीछे धकेल रही है। पुलिस थाना भुंतर की टीम ने यातायात चैकिंग के दौरान पारला भून्तर में होटल रॉयल मैन्शन के समीप एक गाड़ी न0 HP34D-8421 को चैकिंग के लिए रोका, तो चैकिंग के दौरान शिवा शर्मा (39 वर्ष) पुत्र श्री संजय शर्मा निवासी पारला भून्तर मकान न0 63, वार्ड न0 7, परला भुंतर तहसील भुंतर तथा अमरजोत सिंह (39 वर्ष) स्व श्री हकम सिंह निवासी मकान न0 105, प्रताप नगर संगरूर (पंजाब) के कब्ज़ा से 7.39 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन व 12 ,500/- रुपए नगदी बरामद की है । इस संदर्भ में उपरोक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 21, 25, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके इन्हें नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है ।