Search
Close this search box.

जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को नौतोड़ स्वीकृत करने की मांग प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में

हिमाचल अपडेट,मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद की 49वीं बैठक की अध्यक्षता की।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लोगों को नौतोड़ स्वीकृत करने की मांग प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसका प्रस्ताव राज्य मंत्रिमंडल ने स्वीकृति के बाद राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनजातीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसी कड़ी में बौद्ध पर्यटन सर्किट का निर्माण किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों के लोगों के प्रति मेरा विशेष लगाव है और मेरा यह सतत प्रयास रहता है कि मैं समय-समय पर इन क्षेत्रों का दौरा कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को समझ सकूं।इस अवसर पर जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी,लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा भी मौजूद रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज