हिमाचल अपडेट,शिमला के ढल्ली में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश अंतर्राज्यीय बस अड्डे का उद्घाटन किया। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आधुनिक सुविधाओं से लैस ढली बस अड्डे का उद्घाटन कर उसे जनता को समर्पित कर दिया है. अब ढली बस अड्डे से ही ऊपरी शिमला के लिए बसों का संचालन होगा. 13 करोड़ रुपये की लागत से ढली बस अड्डे का निर्माण किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बस अड्डा राज्य की प्रगति और जनता की सुविधा को समर्पित है।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह और नगर निगम महापौर सुरेंद्र चौहान भी मौजूद रहे।
Author: Kullu Update
Post Views: 407