हिमाचल अपडेट,हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जलौन गांव निवासी हवलदार नवल किशोर, 7 जैक राइफल्स में तैनात, सियाचिन ग्लेशियर पर देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए। 27 वर्षीय नवल किशोर का निधन ड्यूटी के दौरान सांस लेने में तकलीफ के कारण हुआ। वह अक्टूबर में घर आए थे और हाल ही में ड्यूटी पर लौटे थे lइस पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि ये खबर अत्यंत दुखद है। उन्होंने कहा कि देश सेवा में नवल के अविस्मरणीय योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।प्रार्थना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और शोक-संतप्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
Author: Kullu Update
Post Views: 347