हिमाचल अपडेट,मंडी जिले में माता बगलामुखी रोपवे का शुभारंभ किया, जिसे अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित किया गया है।
800 मीटर लंबे इस रोपवे का निर्माण ₹53.89 करोड़ की लागत से किया गया है। यूरोपियन सीईएन मानकों पर आधारित यह रोपवे एक घंटे में 21.6 किमी/घंटा की गति से चलेगा और प्रति घंटे 600 यात्रियों को ले जाने की क्षमता रखता है।श्रद्धालु और पर्यटक प्रकृति के मनोरम दृश्यों का आनंद लेते हुए यात्रा कर सकेंगे। यह प्रदेश का एकमात्र रोपवे है, जो पानी के ऊपर पंडोह बांध से होकर गुजरेगा।इस अवसर पर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जी भी मौजूद रहे।
Author: Kullu Update
Post Views: 269